फेक आइडी से प्रताड़ित या यौन शोषण करने पर दर्ज होगी प्राथमिकी

फेक आइडी से प्रताड़ित या यौन शोषण करने पर दर्ज होगी प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 12:55 AM

देश में लागू तीन नए कानूनों की आमजनों को दी गयी जानकारी कटोरिया. कटोरिया, चांदन व जयपुर थाना में आयोजित आमसभा व जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों को एक जुलाई से पूरे देश में लागू हुए तीन नए आपराधिक कानूनों की जानकारी दी गयी. कटोरिया थाना परिसर में प्रशिक्षु बीडीओ शालीनि कुमारी, बीपीआरओ अविनाश कुमार व बीसीओ राजेश पासवान की मौजूदगी में कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने नए आपराधिक कानून-2023 की बिंदुवार जानकारी दी. इस क्रम में उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर फेक आइडी बनाकर भी प्रताड़ित, झूठा वादा या यौन शोषण करने के मामलों में भी प्राथमिकी दर्ज कर दोषी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. नाबालिगों व महिलाओं के साथ हुई घटनाओं में त्वरित कार्रवाई की जायेगी, ताकि पीड़ित को शीघ्र न्याय मिल सके. अफवाह के कारण भीड़ द्वारा पीट-पीट कर किसी की हत्या कर देने यानि मॉब-लिंचिंग के मामलों में दोषियों को आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक का प्रावधान किया गया है. वाहन दुर्घटना की स्थिति में बेहतर माहौल के बावजूद जख्मी की मदद करने की बजाय मौके से भागने वाले चालकों को पांच साल तक की सजा का प्रावधान है. अब पीड़ित व गवाही के बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग कर पेन ड्राइव के माध्यम से कोर्ट में केस डायरी के साथ प्रस्तुत किया जायेगा. थाना परिसर में पंखा, कूलर, पानी व टीवी से लैश वेटिंग रूम बनाया जायेगा. यहां से गवाह बिना कोर्ट गये ही डिजीटल सिस्टम से न्यायाधी से जुड़कर अपनी गवाही दे सकेंगे. पीड़ित पक्ष को एफआइआर की कॉपी नि:शुल्क प्रदान की जायेगी. इस मौके पर थाना के अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार, सौरभ कुमार, महेश कुमार महतो, महेंद्र राम, बी किस्कू, उपेंद्र तिवारी, एएसआइ राजेश कुमार, उपप्रमुख सुरेंद्र प्रसाद उर्फ पप्पू यादव, पूर्व उपप्रमुख बालेश्वर दास, उपचेयरमेन प्रतिनिधि फकरे आलम, मुखिया प्रतिनिधि परमानंद यादव, अखिलेश्वर यादव, दामोदर रजक, रवींद्र यादव, अमित यादव, मुखिया अमरेश कुमार, वार्ड पार्षद इंदेश्वर मंडल, सदानंद मंडल, रामकुमार त्रिमूर्ति, अरूण यादव, अजीत सिंह आदि मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में सामूहिक रूप से राष्ट्र गान भी गाये गये. चांदन में निकाली गयी जागरूकता रैली चांदन. प्रखंड मुख्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर आमजनों को देश में एक जुलाई से लागू हुए तीन नए कानूनों की जानकारी दी गयी. इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय से प्रखंड मुख्यालय तक जागरूकता रैली भी निकाली गयी. इस क्रम में थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने तीन नए कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही कहा कि आमजनों को शीघ्र न्याय दिलाने को लेकर तीन नए कानूनों को लागू किया गया है. नये कानूनों से एक आधुनिक न्याय प्रणाली स्थापित होगा. जिसमें जीरो एफआईआर, पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराना, एसएमएस के माध्यम से सम्मन भेजे जाने आदि की जानकारी दी गयी. जयपुर थाना परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम जयपुर. जयपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष आलोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों को देश में लागू तीन नए कानूनों की विस्तृत जानकारियां दी गयी. थानाध्यक्ष सहित उपस्थित अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यकम की शुरूआत की. थानाध्यक्ष आलोक कुमार के अला अपर थाना अध्यक्ष विमलेश कुमार, पुअनि प्रीति कुमारी शर्मा ने भी लोगों को बिंदुवार जानकारी दी. इस मौके पर पूर्व मुखिया हरेंद्र शर्मा, थाना के पुलिस अवर निरीक्षक ओमप्रकाश राम, शंभु यादव, लकरामा मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष कमलाकांत यादव, सरपंच पूरण पंडित, रितलाल यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद यादव, जयपुर उच्च विद्यालय के प्रभारी वीरेंद्र कुमार शेखर सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version