किराना स्टोर के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
किराना स्टोर के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
पंजवारा. पंजवारा मेन मार्केट स्थित रंजन किराना स्टोर के गोदाम में सोमवार तड़के आग लग जाने से गोदाम में रखा खाद्य सामग्री एवं खाद्य तेल का स्टॉक जलकर बर्बाद हो गया. घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. पीड़ित व्यवसायी अशोक भगत ने बताया कि सोमवार की सुबह दुकान के पीछे स्थित गोदाम से अचानक धुंआ निकलता देख उन्होंने आनन-फानन में आग बुझाने की कोशिश की, इस दौरान बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया. आग की चपेट में आकर गोदाम में रखा एक लीटर सरसों तेल के दर्जनों कार्टून, चनाचूर मिक्सर, हॉरलिक्स सहित खाद्य पदार्थ जल गये. इस घटना में उन्हें दो लाख रुपये से भी अधिक का नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है