24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर से मधुपुर जा रही इंडिका कार में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग

भागलपुर से मधुपुर जा रही इंडिका कार में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग

कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर बहदिया मोड़ पर हुआ हादसा कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर बहदिया मोड़ के समीप रविवार की दोपहर भागलपुर से मधुपुर जा रही एक इंडिका कार में अचानक आग लग गयी. इस हासदे में कार तो पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी, लेकिन कार चालक व सवार एक यात्री बाल-बाल बच गये. हादसे की सूचना पर कटोरिया प्रखंड मुख्यालय से दमकल कर्मी रामदेव यादव व मो फैयाज घटनास्थल पर पहुंचे और धू-धूकर जल रही कार को बुझाया. हालांकि तब तक कार लगभग पूरी तरह से जल कर राख हो चुकी थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार भागलपुर जिला के तुलसीनगर निवासी शिवशंकर कुमार कार चालक भगत कुमार के साथ मधुपुर जा रहे थे. कटोरिया के बहदिया मोड़ के समीप शॉट-सर्किट के कारण अचानक कार से धुंआ निकलने लगा. चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए जब तक कार को सड़क किनारे खड़ी किया, तब तक उससे आग की निकली लपट ने पूरी कार को अपनी आगोश में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें