बेलहर. थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव निवासी एक किसान के धान की टाल में अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगा देने से धान की फसल पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गया. किसान रमाकांत पंडित ने थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध शिकायत की है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मैं अपने तीन बीघा खेत के धान की फसल को काटकर अपने खलीहान पर टाल लगाकर रखा था. जिसमें लगभग 75 हजार रुपए की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है