पोल्ट्री फार्म में लगी आग, दो हजार मुर्गे जले
महौता गांव में गुरूवार की देर रात पोल्ट्री फार्म में आग लगने से दो हजार मुर्गे सहित अन्य समान जलकर राख हो गया
अमरपुर. थाना क्षेत्र के महौता गांव में गुरूवार की देर रात पोल्ट्री फार्म में आग लगने से दो हजार मुर्गे सहित अन्य समान जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार रात्रि में कुछ ग्रामीण रूपेश राज के पोल्ट्री फार्म से धूंआ उठता देखा. जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते पोल्ट्री फार्म से आग की लपटें उठने लगी. ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए घटना की सूचना पोल्ट्री फार्म के मालिक को दिया. सूचना मिलते ही फार्म के मालिक अपने भाई कांग्रेस नेता प्रवीर कुमार के साथ घटना स्थल पर पहुंचा और आग पर काबु पाने का प्रयास किया. लेकिन आग रौद्र रूप धारण करते हुए बढ़ती चली गयी. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबु पाया गया. लेकिन तब तक फार्म में रखा दो हजार मुर्गे समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया. मौके पर फार्म मालिक के भाई ने बताया कि फार्म में दो हजार मुर्गे, लाखों रुपये का दाना व गर्मी से बचाव के लिए पंखा समेत अन्य सामान रखा था, जो जलकर राख हो गया. अगलगी की इस घटना में लगभग पांच लाख रूपये की क्षति हुई है. आग लगने की सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. पीड़ित फार्म मालिक ने सीओ को लिखित आवेदन देकर आपदा के तहत मुआवजा दिलाने की मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है