अमरपुर.थाना क्षेत्र के सलेमपुर पंचायत अंतर्गत विशंभरचक गांव के समीप तालाब खुदाई के दौरान मिट्टी उठाव को लेकर शुक्रवार की देर रात दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची, लेकिन उन लोगों ने पुलिस टीम पर ही ईंट पत्थर से हमला कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा व लड्डू यादव के बयान पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें छः लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. बताया कि विशंभरचक गांव के समीप तालाब खुदाई के दौरान मिट्टी उठाने को लेकर गांव के लड्डू यादव व धीरेन्द्र यादव उर्फ धीरू यादव के बीच विवाद हुआ. दोपहर में हुए दोनों ट्रैक्टर चालक के बीच विवाद को आपसी सुलह के बाद सलटा दिया गया. लेकिन शाम में फिर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची तथा दोनों पक्षों को शांत कराया देर रात फिर से विवाद शुरू हुआ, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से करीब सात-आठ राउंड फायरिंग की गयी. रात में ही पुलिस गांव पहुंची तथा धीरेन्द्र यादव को ढूंढते हुए उसके घर गयी. परंतु पुलिस को देखते ही उसके परिजन ईंट पत्थर चलाकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया. उन्होंने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को देते हुए क्यूआरटी भेजने का आग्रह किया. थानाध्यक्ष के आग्रह पर बांका से क्यूआरटी भी गांव पहुंची. पुलिस ने इस मामले में जयप्रकाश यादव, उनके पुत्र अभिषेक आनंद, पत्नी राजकुमारी देवी तथा पुत्री मनीषा कुमारी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा तथा एक बाइक भी जब्त किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्त को रविवार को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है