प्रतिनिधि पंजवारा. पंजवारा पुलिस ने गुरुवार की रात पांच लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि जांच अभियान के दौरान पंजवारा संकट मोचन चौंक के समीप शराब के नशे में धुत पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार शराबियों की पहचान पंजवारा थाना क्षेत्र के चचरा गांव निवासी रोहित कुमार मंडल, श्री कुमार मंडल, रमेश कुमार मंडल, रूपेश कुमार मंडल एवं थाना क्षेत्र के ही नवटोलिया गांव निवासी पांडव कुमार राउत के रूप में हुई. मेडिकल जांच में सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार शराबियों को आर्थिक जुर्माना के लिए न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है