पांच दिवसीय पोलियो अभियान की शुरुआत, लाखों बच्चों पियेंगे खुराक
पांच दिवसीय पोलियो अभियान की शुरुआत, लाखों बच्चों पियेंगे खुराक
बांका. पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत रविवार से की जायेगी. यह अभियान पूरे जिले में चलाया जायेगा. इस दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के 385063 बच्चों को पोलियो की दो बूंद की दवा पिलायी जायेगी. इस निमित्त सदर अस्पताल के नर्सिंग छात्राओं द्वारा पल्स पोलियो जागरुकता रैली निकालीय गयी. रैली को सिविल सर्जन डाॅ. अनिता कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पोलियो अभियान के तहत 822 घर-घर टीम, 75 ट्राजिट टीम तथा 278 सुपरवाईजर को लगाया गया है. यह अभियान दिनांक 17 नवंबर से दिनांक 21 नवंबर तक चलेगा. 23 नवंबर को बी टीम कार्य किया जायेगा जिसमें पांच दिनों तक चलने वाले अभियान से वंचित बच्च्चों को पोलियों की दवा पिलायी जायेगी. इस अभियान के तहत घर-घर टीम के अलावा मुख्य चैक चैराहा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड व सभी स्वास्थ्य संस्थानों में पोलियो की दवा पिलायी जायेगी. सीएमस ने सभी जिले वासियों को जागरुक होकर शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है