11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच माह में बने पांच लाख आयुष्मान कार्ड, मिलेगी इलाज की गारंटी

बांका में 17 लाख 69 हजार 51 लक्ष्य के विरुद्ध 7 लाख 70 हजार 514 कार्ड का निर्माण पूरा

नवनीत, बांका. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य जिले में तीव्र गति से पूरा किया जा रहा है. इसकी एक बानगी यह है कि पांच माह में यहां रिकार्ड पांच लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड सत्यापित कर निर्गत किये गये हैं. जबकि यह योजना जिले में 23 सितंबर 2018 से संचालित है. पांच माह पूर्व तक दो लाख के आसपास ही कार्ड बन सका था. स्वास्थ्य विभाग की हालिया रिपोर्ट पर गौर करें तो जिले भर में 17 लाख 69 हजार 51 कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया था. अबतक सात लाख 70 हजार 514 कार्ड बनाये गये हैं. जबकि, अभी नौ लाख से अधिक कार्ड बनाने शेष हैं. बीते छह माह के अंदर जिस गति से यह कार्य बढ़ रहा है, यह गति यदि बनी रही तो लक्ष्य की पूर्ति निकट भविष्य में संभव हो सकती है. ज्ञात हो कि इस कार्ड के जरिये लाभान्वित परिवार के सदस्यों को पांच लाख धनराशि के मुफ्त इलाज की गारंटी दी जाती है. यानी इलाज में खर्च होने वाली राशि केंद्र सरकार वहन करती है.

साॅफ्टवेयर की वजह से पहले थी समस्या

आयुष्मान कार्ड निर्गत होने में पहले काफी परेशानी थी. पोर्टल की सेवा काफी शिथिल बतायी जा रही थी. पूर्व में बीआइएस वन व टू पर कार्य किया जाता था. परंतु, लेटेस्ट बीआइएस थ्री आने के बाद पोर्टल तीव्र गति से काम करने लगा है. साथ ही कार्ड भी निर्गत होने में अब अधिक समय नहीं बर्बाद होता है.

पीडीएस में शिविर का मिला लाभ

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर शिविर लगाने के साथ डीएम के निर्देश पर पीडीएस दुकान में भी आयुष्मान कार्ड अनिवार्य कर दिया गया. पीडीएस में कार्ड बनाने की व्यवस्था लागू होने के बाद इसमें काफी तेजी आयी है. अगर विगत माह के ही रिपोर्ट को देखें तो पीडीएस में 18 जुलाई से सात अगस्त तक दो लाख 25 हजार दो कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया, जिसमें एक लाख 30 हजार 43 कार्ड बन पाया. खेती की वजह से लोग नहीं पहुंच पाये. लेकिन औसत रिपोर्ट ठीक-ठाक मानी जा रही है.

आयुष्मान कार्ड का प्रखंडवार लक्ष्य और पूर्ति

प्रखंड लक्ष्य निर्मित

कटोरिया 172603 86510बेलहर 140569 69959चांदन 150209 73486बाराहाट 121737 58992फुल्लीडुमर 113095 53152शंभुगंज 141242 60944बौंसी 161017 67081रजौन 174999 71062बांका 201845 81666अमरपुर 195182 74997धोरैया 196653 72665आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्रवाई तेजी से की जा रही है. निश्चित तौर पर जो गति वर्तमान समय में है, उससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि लक्ष्य की पूर्ति में हमलोग जल्द कामयाबी हासिल करेंगे. परंतु, इसके लिए एक-एक दिन महत्वपूर्ण है.-पवन कुमार, जिला समन्वयक, आयुष्मान भारत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें