लगातार दूसरे दिन मिले पांच और कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 125
जिले में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी पांच और नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इन सभी पांचों कोरोना पॉजिटिव में तीन बेलहर प्रखंड निवासी हैं
बांका : जिले में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी पांच और नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इन सभी पांचों कोरोना पॉजिटिव में तीन बेलहर प्रखंड निवासी हैं, जबकि अन्य दो फुल्लीडुमर एवं शंभुगंज प्रखंड का रहने वाला है. अस्पताल प्रशासन से मिली जानकरी के अनुसार धोरैया के संक्रमित तीनों व्यक्ति दिल्ली व मुंबई से आया था, जबकि फुल्लीडुमर का संक्रमित व्यक्ति हैदराबाद एवं शंभुगंज का संक्रमित व्यक्ति कर्नाटक से आया है.
ये सभी संक्रमित व्यक्ति में चार अपने अपने प्रखंडों के कोरेंटिन कैंप में रह रहे थे. जबकि शंभुगंज के संक्रमित व्यक्ति होम कोरेंटिन में रह रहे थे. पांचों के संक्रमित होने रिपोर्ट आने के बाद सभी को जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लकड़ीकोला स्थित कोरोना केंद्र में भर्ती करा दिया गया है. मालूम हो कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अबतक 125 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसके विरुद्ध 60 लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर घर लौट चुके हैं.
110 संदिग्धों की सैंपलिंगमंगलवार को पुन: 110 संदिग्धों की कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया है. अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इस 110 सैंपल में से 20 सैंपल सदर अस्पताल बांका 60 रेफरल अस्पताल कटोरिया एवं 30 रेफरल अस्पताल अमरपुर में ली गयी है. जिनकी रिपोर्ट गुरुवार तक मिलने की संभावना है. बताते चलें कि इसके पूर्व भी 220 सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था. जिसमें कुछ की रिपोर्ट प्राप्त हुई है.