अमरपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को भाजपा नेता सह अमरपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ. मृणाल शेखर के नेतृत्व में जन शिकायत शिविर का आयोजन होगा. पार्टी के द्वारा शिविर को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पार्टी के पंचायती राज के प्रदेश प्रभारी सरपंच मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि जन शिकायत शिविर के आयोजन को लेकर बांका अनुमंडल पदाधिकारी से आदेश ले लिया गया है. शिविर में जमीन संबंधित समस्याओं से परेशान, म्युटेशन, परिमार्जन आदि से परेशान लोगों से आवेदन लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह भूमि सुधार राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के पास भेजा जायेगा. जहां सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है