बाराहाट. रविवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. जिसमें थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से न्यायालय से फरार घोषित पांच वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार वारंटियों में खडहारा गांव के सुरेश दास पिता पलकधारी दास, बनियाचक विजयहाट से रामप्रसाद राय पिता स्व. प्रसादी राय, खड़हारा गांव से मो. मुबारक पिता स्व. मवारुल मोतीहाट से पुरुषोत्तम कुमार साह पिता योगेंद्र साह व बड़ी बिषहर गांव से गुड्डू यादव पिता अर्जून यादव शामिल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बांका के निर्देश पर विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. जिसमें न्यायालय से फरार चल रहे विभिन्न गांवों से पांच वारंटी को गिरफ्तार करते हुए सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में बांका भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है