फ्लिपकार्ट के अधिकारी ने साइबर अपराधी के विरूद्ध थाने में दिया आवेदन

ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के अधिकारी ने शंभुगंज थाने पहुंचकर साइबर अपराधी के विरुद्ध शिकायत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 10:23 PM

शंभुगंज. ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के अधिकारी ने शंभुगंज थाने पहुंचकर साइबर अपराधी के विरुद्ध शिकायत की है. फ्लिपकार्ट के अधिकारी जयंत कुमार पाण्डेय ने बताया है कि शंभुगंज क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में फ्लिपकार्ट का हब है. जहां से साइबर अपराधी के द्वारा ऑनलाइन ही आईडी सहित ग्राहकों का डिटेल डाटा की चोरी कर ऑनलाइन सामान मांगने वाले ग्राहकों को फोन कर ऑनलाइन ही पैसा मांगते हैं. उन्होंने थाना पहुंचकर दो मोबाइल नंबर के विरुद्ध शिकायत करते हुए दोषी साइबर फ्रॉड पर कार्रवाई करने की मांग की है. फ्लिपकार्ट अधिकारी ने बताया कि अब तक लाखों रुपए से ज्यादा ऑनलाइन सामान बुक करने वाले ग्राहकों से वसूली कर चुका है. उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीने से साइवर अपराधी के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. अगर इसकी जांच हो तो घटना में शामिल गिरोह का ही उद्भेदन हो जायेगा. उधर शंभुगंज पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि यह साइवर अपराध का मामला है. साइवर सेल की मदद से जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version