अमरपुर. शहर में स्वच्छता अभियान के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. केवल चेहरा दिखाने के लिए काम हो रहा है. नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में गंदगी पसरी हुई है. नगर प्रशासन के द्वारा शहर में निकाली गयी स्वच्छता जागरूकता रैली को कोई असर नहीं दिख रहा है. जबि स्वच्छता को लेकर नगर पंचायत में प्रतिमाह लाखों की राशि खर्च हो रही है. लेकिन हकीकत कुछ ओर ही बयां कर रही है. शहर के सुप्रसिद्ध बाबा पनियानाथ महादेव मंदिर जाने वाली डगर के चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. मंदिर में पूजा करने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु जाते हैं. मंदिर जाने वाले रास्ते के चहुंओर फैली गंदगी की दुर्गंध आ रही है. जिससे भक्तजनो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के वार्ड लगभग सभी वार्डो की नालों की उड़ाही ससमय नहीं हो रही है. वार्ड में फैले गंदगी की सफाई प्रतिदिन ससमय नहीं किया जा रहा है. मालूम हो कि विगत 17 सितंबर से क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान जारी है, जो आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगी. इसको लेकर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह समेत पंचायत प्रतिनिधि व नगर पंचायत के वार्ड पार्षदो, स्वच्छता कर्मियों के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. आमजनों को स्वच्छता अपनाने को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. कुछ लोग ईमानदारी से अभियान में भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन अधिकांश लोग खानापूर्ति कर रहे हैं. सच्चाई यह है कि अभियान के नाम पर यहां खानापूर्ति हो रही है. कहते है स्वचछता पदाधिकारी इस संबंध में नगर पंचायत के स्वच्छता पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी ने बताया कि नगर प्रशासन शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कृत संकल्पित है. इसके लिए सामुहिक प्रयास जरुरी है. शहर में जिन जगहों पर गंदगी फैली हुई है, वहां जल्द ही साफ-सफाई करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है