प्रभात खबर के सहयोग से चोटिल फुटबॉल खिलाड़ी का हुआ इलाज

प्रभात खबर के सहयोग से चोटिल फुटबॉल खिलाड़ी का हुआ इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 9:47 PM
an image

फोटो 9 बौंसी 5. अस्पताल में खिलाड़ी का हो रहा इलाज प्रतिनिधि, बौंसी. मंदार खेल महोत्सव में फुटबॉल खेलने आये खिलाड़ी को प्रभात खबर के सहयोग से समुचित इलाज कराया गया. गुरुवार को बांका बीएफसी फुटबॉल टीम से खेलने आये बौंसी प्रखंड क्षेत्र के सलैया गांव निवासी बिट्टू हेंब्रम के 16 वर्षीय पुत्र सुमित हेंब्रम के बाएं पैर में फुटबॉल के बूट से चोट लग गई थी. जिसे इलाज कराने के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. लेकिन अत्यधिक भीड़ की वजह से खिलाड़ी अपने अन्य साथियों के साथ अस्पताल परिसर के बाहर में बैठा हुआ था. इस बीच अचानक उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी और वह बेहोशी की हालत में पहुंच गया. मौके पर पहुंचे प्रभात खबर संवाददाता द्वारा आनन- फानन में रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार को इसकी जानकारी दी गयी. इसके बाद तत्काल प्रभारी के साथ-साथ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर कुमारी अर्चना द्वारा युवक का इलाज आरंभ किया गया. प्रभारी ने बताया कि युवक को ठंड लग गयी है. उन्होंने कहा कि खेल मैदान पर अलाव की व्यवस्था रहने से खिलाड़ियों को परेशानी नहीं होगी. घटना की जानकारी खेल अधीक्षक बबन कुमार को दी गयी. इसके बाद उन्होंने खेल मैदान पर आज से अलाव जलवाने की बात कही है. फिलहाल इलाज के बाद युवक को घर भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version