15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहे कटोरिया के पूर्व विधायक जयप्रकाश मिश्र, 101 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

नहीं रहे कटोरिया के पूर्व विधायक जयप्रकाश मिश्र, 101 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

फुल्लीडुमर(बांका) . कटोरिया के पूर्व विधायक जयप्रकाश मिश्र का सोमवार दोपहर करीब तीन बजे के आसपास निधन हो गया. वह 101 वर्ष आयु के थे. परिवारजनों के मुताबिक, सुबह उनकी तबीयत खराब हो गयी थी और दोपहर के समय उन्होंने फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भितिया गेड़ाटीकर स्थित अपने पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली. पूर्व विधायक के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. निधन की खबर सुनते ही ग्रामीण एवं आसपास के क्षेत्रवासी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचते रहे. स्व. मिश्र 1972 में कटोरिया से निर्दलीय विधायक चुने गये थे. उन्होंने 1977 तक बतौर विधायक क्षेत्र की सेवा की. इससे पहले वह भितिया पंचायत के मुखिया व तीन बार कटोरिया के प्रमुख भी बने थे. पूर्व विधायक को चार संतान है. बड़े पुत्र प्रमोद मिश्र की कुछ वर्ष पहले ही मृत्यु हो गयी थी. पूर्व विधायक पुत्र संपूर्णानंद मिश्र, उत्तम मिश्र, पुत्री मृदुला सहित भरा पूरा परिवार पीछे छोड़कर गये हैं. प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी ने भी उन्हें पैतृक आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. पूर्व विधायक के निधन पर सांसद गिरिधारी यादव, विधायक मनोज यादव, जेपी सेनानी कृष्णदेव सिंह, पूर्व जिप सदस्य नरेश यादव, पूर्व मुखिया विनोद मिश्र, राजेश मिश्र, पैक्स अध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्व पंसस मुकेश यादव, राजेंद्र मंडल, राघवेंद्र सिंह, जागेश्वर मरांडी, मुखिया बबिता भारती, रंजीत सिंह, सरपंच रिंकू प्रधानाध्यापक मिथिलेश सिंह, रामपदारथ, सिंह अमरेंद्र सिंह, कैलाश यादव, दीपक कुमार सिंह सहित अन्य ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें