पूर्व मंत्री ने गांवों का दौरा कर लोगों की सुनीं समस्याएं
पूर्व मंत्री ने गांवों का दौरा कर लोगों की सुनीं समस्याएं
बांका. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने बांका विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत बांका प्रखंड के गोलाहू, भिंडी, भद्रार, भतकुंडी, हरिपुर सहित दर्जनों गांवों का मंगलवार को दौरा किया. ग्रामीणों ने मूलभूत समस्याओं स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल व किसानों के पटवन के लिए नए ट्रांसफार्मर लगाने आदि से अवगत कराया. पूर्व मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं के सामाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष से निर्देशित किया. हरिपुर गांव की महिलाओं ने पीने के पानी के लिए खराब चापानल को ठीक कराने की मांग की. जिसपर पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से बात कर खराब चापाकल को ठीक कराने का निर्देश दिया. पूर्व मंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा भिंडी से हरिपुर गांव तक बन रहे सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. सड़क निर्माण की गुणवत्ता को देखकर पूर्व मंत्री नाराज दिखें. सड़क निर्माण कार्य में पत्थर बहुत ही खराब पाया गया. अधिकारियों से कहा, कार्य की गुणवत्ता में कोताही बर्दाश्त नही होगी. ग्रामीणों के द्वारा फुल माला व अंगवस्त्र देकर पूर्व मंत्री का स्वागत किया. ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पंकज घोष, सुभाष साह, रिपुसुदन सिंह, उज्ज्वल सिन्हा, नगर अध्यक्ष बिकास चौरसिया, अविनाश सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है