दिवंगत बीएसएफ इंस्पेक्टर के परिजनों से मिले पूर्व विधायक

ग्रामीणों ने दिवंगत जवान की याद में स्मारक बनवाने पर बल दिया

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 9:07 PM

बांका/रजौन.बांग्लादेश के बॉर्डर पर मेघालय के तूरा में पदस्थापित बीएसएफ इंस्पेक्टर सह रजौन के पुनसिया निवासी सुमन कुमार सोना के आकस्मिक निधन के बाद रविवार को पूर्व विधायक उनके परजनों से मिलकर ढ़ाढस बंधाया. पूर्व विधायक मनीष कुमार ने कहा कि विधानसभा की यह धरती वीरों की है.जहां सुमन कुमार सोना जैसे वीर सपूत ने जन्म लिया.दिवंगत बीएसएफ इंस्पेक्टर के कार्य और उनकी यादें हम सभी के बीच सदा बनी रहेगी. पूर्व विधायक ने माता संगीता देवी,पिता बिंदेश्वरी साह, छोटा भाई चंदन से मिलाकर उन्हें ढांढस बंधाया.इसी दौरान ग्रामीणों ने दिवंगत जवान की याद में स्मारक बनवाने पर बल दिया. जिसपर पूर्व विधायक ने कहा की उनकी सहानुभूति परिजनों व ग्रामीणों के साथ है.इस दिशा में हरसंभव पहल की जाएगी. इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, पूर्व जिप सदस्य उमेश कुमार वर्मा, मुखिया प्रवीण कुमार सिंह,अंजनी कुमार चौधरी,बाबुल चौधरी, धनंजय सिंह, राजेश कुमार सिंह, अचल कुमार सिंह, प्रकाश दास, प्रमोद मंडल, अशोक यादव,यद्दू मंडल, गौतम विश्वकर्मा,संजय कुमार सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

स्मार्ट मीटर को लेकर राजद का धरना कल.

बांका/ रजौन.बिजली के स्मार्ट मीटर के बहाने जनता के आर्थिक शोषण के विरुद्ध 01 अक्तूबर को राजद राज्यव्यापी एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन करेंगे. प्रखंड राजद के प्रधान महासचिव संजय यादव एवं युवा राजद नेता नयन सिंह नटवर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि उक्त तिथि को स्मार्ट मीटर मे गड़बड़ी के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय में दिन के 11 बजे से विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है. कार्यक्रम में राजद के सभी नेता व कार्यकर्तागण, सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी , पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष सहित प्रखंड के आम नागरिक इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

बाइक के साथ चोर गिरफ्तार

बांका/ रजौन.रजौन पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया है कि थाना क्षेत्र के लहोरिया – गोपालपुर निवासी लवकुश को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया,जब वह कठौन मोड़ से एक अपाची बाइक की चोरी कर फरार होने के फिराक में था.पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version