कस्बा मंदार पंचायत के पूर्व पंसस का हुआ निधन
कस्बा मंदार पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमेश चंद्र झा का शुक्रवार को निधन हो गया. 80 वर्षीय पूर्व पंसस का निधन पंडा टोला स्थित उनके आवास पर हुआ है.
बौंसी. कस्बा मंदार पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमेश चंद्र झा का शुक्रवार को निधन हो गया. 80 वर्षीय पूर्व पंसस का निधन पंडा टोला स्थित उनके आवास पर हुआ है. बताया जाता है कि वो काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर के बाद नगर पंचायत सहित आसपास के जगह से भारी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की. बताया जाता है कि वह बिहार पथ परिवहन निगम से सेवानिवृत हुए थे. इसके बाद मधुसूदन मंदिर सहित अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए थे. वह अपने पीछे पुत्र पिंटू झा, रिंटू झा सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके निधन पर जदयू जिला प्रवक्ता द्वारिका मिश्रा, डॉ सीताराम घोष, मेला संवेदक शंकर प्रसाद सिंह, उदय सिंह, व्यावसायिक कल्याण समिति के अध्यक्ष राजू सिंह, लक्ष्मण झा, राजीव झा, देवाशीष उर्फ निप्पू पांडे सहित अन्य ने गहरा शोक प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है