टाटा मैजिक व बाइक की टक्कर में पूर्व जिला परिषद सदस्य घायल

टाटा मैजिक व बाइक की टक्कर में पूर्व जिला परिषद सदस्य घायल

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 9:38 PM

जख्मी जिप सदस्य का रेफरल अस्पताल में हुआ प्राथमिक उपचार कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-सिमुलतला मुख्य मार्ग पर जमुअॅ मोड़ के समीप सोमवार को टाटा मैजिक व बाइक के बीच हुई टक्कर में पूर्व जिला परिषद सदस्य विक्रम प्रताप सिंह जख्मी हो गए. जख्मी जिप सदस्य को परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ एसडी मंडल ने प्राथमिक उपचार किया. फिर बेहतर इलाज को लेकर उन्हें देवघर ले जाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जमुआ मोड़ गांव निवासी जिला परिषद सदस्य विक्रम प्रताप सिंह बाइक द्वारा कटोरिया बाजार आ रहे थे. तभी आगे-आगे चल रही टाटा मैजिक वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए अचानक ब्रेक लगा दी. जिससे टाटा मैजिक व बाइक के बीच पीछे से जोरदार टक्कर हो गयी. वाहन में टकराने के बाद वे सड़क पर गिर पडे. जख्मी जिप सदस्य के सिर में गंभीर अंदरूनी चोट लगी है. शरीर के अन्य भागों में भी दर्द की शिकायत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version