17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ मंच ने दिया धरना, नकेल नहीं लगा तो उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

सरकारी कार्यालयों में बगैर रिश्वत कोई काम नहीं होता है

फोटो 23 बांका 05-धरना को संबोधित करते कांग्रेसी नेता व अन्य अमरपुर. अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व बिचौलिया के खिलाफ सोमवार को प्रगतिशील किसान मंच के बैनर तले एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसकी अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष रामबालक शर्मा ने किया. कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पूर्व सांसद जनार्दन यादव, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष श्रीनारायण शर्मा सलिल आदि उपस्थित थे. मौके पर वक्ताओं ने अमरपुर के सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर आक्रोश जताया. पूर्व संसाद ने कहा कि अंचल कार्यालय दलालों व बिचौलिया का अड्डा बन गया है. जमीन सर्वे के नाम पर खूलेआम लूट मची हुई है. सभी राजस्व कर्मचारी व अंचल अमीन दो-तीन दलाल व बिचौलिया को रखा हुआ है. जिसके माध्यम से अवैध राशि वसूली की जाती है. पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में बगैर रिश्वत कोई काम नहीं होता है. सरकारी कार्यालयों में बात-बात पर खर्चा पानी मांगा जाता है. यहां के कार्यालयों के लिए खर्चा पानी शगल बन गया है. सबसे बुरा हाल अंचल कार्यालय का है. मंच के जिलाध्यक्ष ने कहा कि अंचल कार्यालय में बिचौलिया हावी है. बिचौलियों के द्वारा नाम दाखिल खारिज में 10-15 हजार, परिमार्जन के लिए 10 हजार व नकल सहित जमीन से संबंधित अन्य कर्यो में 1-2 हजार रुपये लिये जा रहे है. इस भ्रष्टाचार के खेल में अंचल के वरीय अधिकारी का भी सानिध्य प्राप्त है. भ्रष्टाचार का यह खेल अगर बंद नही होता है तो मजबुरन जनआंदोलन किया जायेगा. कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी ने कहा कि अंचल व राजस्वकर्मी भ्रष्टाचार में लिप्त है. जिससे क्षेत्र के किसानों को काफी परेशानी हो रही है. ससमय कोई भी कार्य नहीं हो पाता है. अंचलाधिकारी के विरुद्ध डीएम से भी शिकायत की गयी है. अगर शीघ्र ही भ्रष्टाचार पर नकेल नही लगा तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. बाद में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नामित अपनी पांच सुत्री मांगों का एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा. इस मौके पर अबुल हासीम, डबलु ईश्वर, शंभु शर्मा, संजीव शर्मा, बिपिन कुमार ठाकुर, घनश्याम भगत समेत सैकड़ों की संख्या में किसान व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें