19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान का ताला तोड़कर साढ़े चार लाख रुपये की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

शहर के बंगाली टोला के स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो के द्वारा दुकान के काउंटर में रखा नकद साढ़े चार लाख रूपये की चोरी कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है.

अमरपुर. शहर के बंगाली टोला के स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो के द्वारा दुकान के काउंटर में रखा नकद साढ़े चार लाख रूपये की चोरी कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है. हालांकि चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. सीसीटीवी कैमरे में एक चोर दुकान के अंदर रखा काउंटर को तोड़कर उससे नकदी निकालकर पॉलिथिन में रखते हुए नजर आ रहा है. मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार सुबोद कुमार ठाकुर ने बताया कि वह शहर के बंगाली टोला वार्ड नंबर दस में एक दुकान में मुर्गी दाना बिक्री करता है. गुरूवार की संध्या कलेक्शन कर साढ़े चार लाख नकद काउंटर में रखकर दुकान बंद कर विदनचक वार्ड नंबर 11 अपने घर चला गया. शुक्रवार की सुबह जब दुकान खोलने आया तो देखा दुकान के बाहर लगा ताला टूटा हुआ है एवं दुकान के अंदर काउंटर से साढ़े चार लाख रूपये गायब है. जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को खोलकर देखा तो चोरी की सारी घटना उनमें कैद थी. मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की जा रही है. जल्द ही घटना में संलिप्त चोर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मालूम हो कि दो माह पूर्व शहर के खेमीचक मोहल्ला में शिक्षक निरंजन शर्मा के घर भी अज्ञात चोरों के द्वारा बंद पड़े मकान में सेंधमारी कर लाखों रूपये का किमती सामान, जेवरात की चोरी कर फरार हो गये थे. घटना की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. लेकिन आज तक पुलिस के द्वारा चोरी की घटना का पर्दाफ़ाश नहीं किया जा सका है. गुरूवार की रात्रि थाना से महज 800 मीटर की दूरी पर हुई चोरी की घटना से शहरवासियों एवं व्यवसायियों में भय का माहौल व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें