मैनमा ठाकुरबाड़ी मंदिर से तीन टाॅप टेन वांटेड सहित चार अपराधी गिरफ्तार
अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनमा गांव स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर प्रांगण से जिले के टाॅप टेन में शामिल तीन वांटेड सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बांका. अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनमा गांव स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर प्रांगण से जिले के टाॅप टेन में शामिल तीन वांटेड सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी 13 सितंबर शुक्रवार को हुई है. गिरफ्तार अपराधियों जिले के टाॅप टेन में अपराधियों की सूची में शामिल सह शंभुगंज थाना क्षेत्र के मंझगांय निवासी शंकर यादव, पंकज यादव, निर्दोष यादव पिता विष्णुदेव यादव व इसी गांव के सिड्डू कुमार पिता प्रमोद यादव शामिल है. ये सभी किसी वारदात को अंजाम देने और मठ की जमीन पर आधिपत्य जमाने के उद्देश्य से यहां आये थे. अपराधियों के पास से तीन देसी पिस्तौल, पांच गोली और दो मोबाईल बरामद किया गया है. इस संबंध में एसडीपीओ विपिन बिहारी ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी. बताया कि एसपी डाॅ. सत्यप्रकाश के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एसटीएफ व अमरपुर थाना पुलिस की एक संयुक्त टीम ने मैनमा गांव स्थित मंदिर प्रांगण में धावा बोला और सभी अपराधी मौके से ही गिरफ्तार कर लिये गये. आगे बताया कि पुलिस प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी की मैनमा गांव के ठाकुरबाड़ी मंदिर में किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए हथियार से लैस अपराधी जुटे हुए हैं. टीम तत्परता के साथ वहां पहुंची और न केवल वारदात को रोका बल्कि अपराधियों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की.
कई मामलों में फरार चल रहे थे सभी अपराधी
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस को लंबे समय से इन अपराधियों की तलाश थी. हाल में भी कई घटनाओं को इन लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था. मुख्यतौर पर तीनों भाई शंकर यादव, पंकज यादव व निर्दोष यादव अमरपुर थाना कांड संख्या 45/24 व 461/22 में फरार चल रहे थे. जबकि इनका अपराधिक इतिहास भी बेहद गंभीर व संगीन है. इन पर शंभुगंज थाना में 150/13 से प्राथमिकी दर्ज है. इन सभी पर हत्या, आम्र्स सहित कई अन्य अपराधिक वारदताओं को अंजाम देने का मामला कोर्ट में चल रहा है.122 बीघा मठ की जमीन पर है इन अपराधियों की नजर
अमरपुर थाना के मैनमा गांव स्थित ठाकुरबाड़ी मठ की 122 बीघा जमीन पर इन अपराधियों की कई दशक से नजर है. जमीन पर वर्चस्व की इस लड़ाई में दर्जनों लोगों की बलि चढ़ गयी है. संघर्ष की फेहरिस्त लंबी है. परंतु, अबतक इसका निदान नहीं हो पाया है. बताया जाता है कि यह जमीन न्यास बोर्ड के अधीन है. हाल ही में इस जमीन को लेकर 27 अगस्त को एक टैक्टर चालक दीनदयाल सिंह की हत्या हो जाने की बात कही जा रही है. मृतक शंभुगंज थाना के खनगा गांव निवासी थे. ज्ञात हो कि 2013 में मंझगांय गांव में ही सामूहिक नरसंहार की घटना घट चुकी है. शंकर यादव व उनके भाईयों की लंबे समय से गांव के ही दाढ़ी मुखिया से अदावत चलती आ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है