25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम के निर्देश पर मंडल कारा में लगी चार चिकित्सकों की ड्यूटी

कारा अस्पताल निरीक्षण के दौरान चिकित्सक की कमी पायी गयी.

डीएम के निर्देश पर मंडल कारा में लगी चार चिकित्सकों की ड्यूटी – डीएम अंशुल कुमार ने बीते दिनों जेल के औचक निरीक्षण के बाद सीएस को तत्काल प्रभाव से चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति का दिया था निर्देश बांका: डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर मंडल कारा में चार चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी गयी है. सीएस ने इस संदर्भ में पत्र भी जारी कर दिया है. आयुष चिकित्सक डाॅ. राहुल गौतम सोमवार, शुक्रवार, डाॅ आजमी सुलेमान मंगलवार, गुरुवार, डाॅ. सुमन रजक बुद्धवार, शनिवार व डाॅ. स्वरुप दत्ता रविवार को मंडल कारा में अपनी सेवा देंगे. साथ ही बंदियों का उचित जांच व उपचार करेंगे. जबकि, एआरटी सेंटर के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. दिनकर झा भी आवश्यकतानुसार कारा में बंदियों के इलाज के लिए पहुंचेंगे. ज्ञात हो कि डीएम ने गुरुवार को मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया था. कारा अस्पताल निरीक्षण के दौरान चिकित्सक की कमी पायी गयी. साथ ही जेल अधीक्षक आशीष रंजन ने बताया था कि यहां एक भी चिकित्सक कार्यरत नहीं है, जिससे बंदियों के उपचार में समस्या उत्पन्न होती है. डीएम ने अविलंब सीएस को चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति जेल में करने का निर्देश दिया. डीएम के कदम का असर यह हुआ कि एक दिन के अंदर ही चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित हो गयी. इससे मंडल कारा प्रशासन व बंदी काफी खुश हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें