विक्रमपुर मोड़ से शराब के नशे में चार युवक गिरफ्तार

पंजवारा पुलिस ने सोमवार की शाम क्षेत्र के विक्रमपुर मोड़ से शराब के नशे में चार युवकों को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 7:10 PM

पंजवारा. पंजवारा पुलिस ने सोमवार की शाम क्षेत्र के विक्रमपुर मोड़ से शराब के नशे में चार युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी सोनू कुमार पिता बिटेश्वर मांझी, सिंटू कुमार पिता प्रकाश मांझी, धर्मेंद्र कुमार पिता सुबोध मंडल व अमरजीत कुमार पिता श्याम सुंदर मंडल के रूप में हुईं. ये सभी झारखंड के गोड्डा जिला से शराब का सेवन कर आ रहे थे. मेडिकल जांच में इनके शराब पीने की पुष्टि हुई. इसे आर्थिक जुर्माना के लिए न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया. जानकारी पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version