भगलपुरा मोड़ के पास दो बाइक की टक्कर में पिता, पुत्री सहित चार जख्मी

पंजवारा-धोरैया मुख्य मार्ग पर भगलपुरा मोड़ के पास गुरुवार की शाम दो बाइक के बीच आमने सामने हुई टक्कर में पिता, पुत्री सहित चार लोग जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 10:45 PM

धोरैया. पंजवारा-धोरैया मुख्य मार्ग पर भगलपुरा मोड़ के पास गुरुवार की शाम दो बाइक के बीच आमने सामने हुई टक्कर में पिता, पुत्री सहित चार लोग जख्मी हो गये. दुर्घटना में जख्मी शिक्षक कुमार हरिश्चंद्र एवं उनकी दो पुत्री प्रियांशी कुमारी (14) एवं अदिति कुमारी (12) तीनों धोरैया थाना क्षेत्र के कुरमा पंचायत अंतर्गत फत्तूचक गांव के रहने वाले हैं. जबकि दूसरा बाइक चालक रितेश कुमार नवगछिया जिले के खरीक का रहने वाला है. बताया जाता है कि प्रो. मध्य विद्यालय रिफायतपुर में पदस्थापित शिक्षक कुमार हरिश्चंद्र विद्यालय में छुट्टी होने के बाद अपने बाइक से दोनों पुत्री को लेकर खुशहालपुर जा रहे थे. इसी दौरान पंजवारा की ओर से धोरैया आ रहे बाइक चालक रितेश कुमार की बाइक से आमने- सामने जोरदार टक्कर हो गयी. दुर्घटना को देख आसपास के लोग दौड़ पड़े एवं जख्मी अवस्था में तड़प रहे सभी लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया लाया गया, लेकिन सभी की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डा. ज्योति राजवार ने चारों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. चिकित्सक के मुतबिक कुमार हरिश्चंद्र का एक हाथ टूट गया है, जबकि अन्य तीनों गंभीर रूप से जख्मी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version