बुलेट व बाइक की सीधी टक्कर में चार घायल, दोनों चालक रेफर

जख्मी बुलेट चालक मो शाहजहां व जख्मी बाइक चालक श्री यादव को देवघर रेफर कर दिया

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 9:44 PM
an image

-कटोरिया-सुईया मुख्य मार्ग पर गड़ुआ गांव के समीप हुई दुर्घटना प्रतिनिधि कटोरिया. सुईया थाना अंतर्गत कटोरिया-सुईया मुख्य सड़क मार्ग पर गड़ुआ गांव के समीप गुरूवार की रात्रि बुलेट व बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों चालकों को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर किया गया है. घायलों में बुलेट चालक मो शाहजहां (26वर्ष) पिता मो इल्ताफ ग्राम बड़फेरा एवं बरगुनियां गांव निवासी बाइक चालक श्री यादव (30वर्ष), उसकी पुत्री रोशनी कुमारी (9वर्ष) व पड़ोसी बालो ठाकुर (45वर्ष) शामिल हैं. रेफरल अस्पताल में चिकित्सक डा विनोद कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. फिर जख्मी बुलेट चालक मो शाहजहां व जख्मी बाइक चालक श्री यादव को देवघर रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बरगुनियां गांव निवासी तीनों लोग बाइक द्वारा गड़ुआ गांव के कांवरिया पथ स्थित दुकान पर जा रहे थे. जबकि मो शाहजहां सुईया की तरफ से आ रहा था. बाइक चालक द्वारा घर की तरफ बाइक मोड़ते ही बुलेट से टक्कर हो गयी. जिसमें चारो लोग घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version