कार के धक्के से बाइक सवार दो महिला समेत चार जख्मी, रेफर
कार के धक्के से बाइक सवार दो महिला समेत चार जख्मी, रेफर
अमरपुर. अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर बादशाहगंज स्कूल के समीप कार के धक्के से बाइक सवार दो महिला व मासुम सहित चार लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चंगेरी गांव निवासी विकास कुमार शादी समारोह को लेकर बाथ थाना क्षेत्र के इंगलिश रतनपुर गांव अपने रिश्तेदार बुआ के घर गया था. जहां से सोमवार की सुबह वह अपनी बुआ राधा देवी, भाभी कल्पना कुमारी व उनके दो वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के साथ बाइक से अमरपुर होते हुए मिर्जापुर चंगेरी जा रहे थे. तभी अमरपुर थाना क्षेत्र के बादशाहगंज स्कूल के समीप पवई की ओर से अमरपुर की ओर जा रही कार चालक ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में धक्का मार दिया. इस घटना के बाद मौके पर से चालक अपनी कार लेकर भागने में सफल रहा. स्थानीय ग्रामीण तनिक पासवान ने मानवता का परिचय देते हुए सभी जख्मियों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. जहां डॉ ज्योति भारती ने सभी जख्मी का प्राथमिक उपचार किया. वहीं गंभीर रुप से जख्मी बाइक चालक विकास कुमार, कल्पना कुमारी, व मासुम जितेंद्र कुमार को बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.