बांका.जिले में हरियाली सघन करने और पर्यावरण की बेहतरी के लिए पौधरोपण का सिलिसला जारी है. इस कड़ी में मनरेगा ने एक नया रिकार्ड कायम किया है. इस वित्तीय वर्ष के दौरान मनरेगा के माध्यम से 4 लाख 14 हजार से अधिक पौधे लगाये गये हैं. इस उपलब्धि से बांका ने सूबे में नंबर वन स्थान प्राप्त किया है. जानकारी के मुताबिक, मनरेगा के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में सरकारी व रैयती जमीन पर लक्ष्य से अधिक पौधरोपण समय से पहले किया गया है. विभागीय रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभाग को 15 जुलाई तक 4 लाख 400 पौधरोपण का लक्ष्य मिला था. विभाग द्वारा समय से पहले विगत 10 जुलाई तक अपने लक्ष्य को पूरा करते हुए 4 लाख 14 हजार पौधरोपण का कार्य पूरा कर लिया गया. रैयती जमीन पर 3 लाख 84 हजार पौधे लगाये गये हैं. जबकि 30 हजार पौधरोपण सरकारी भूमि पर भी किये गये हैं.
गेवियन व वायर फेसिंग से पौधे रहेंगे सुरक्षित
केवल पौधरोपण ही नहीं बल्कि पौधे की सुरक्षा का भी व्यापक इंतजाम किया जा रहा है. पौधरोपण वाले स्थान को गेवियन व वायर फेसिंग से सुरक्षित किया जायेगा. ताकि मवेशी इसे अपना शिकार न बना पाएं. आंधी व बरसात से भी इसका समुचित बचाव संभव हो सके. इस कार्य के पूरा होते ही पौधे की सिंचाई के लिए बोरिंग कार्य शुरू कर दिया जायेगा.लगाये गये फल व औषधि के पौधे
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पौधरोपण के मामले में सूबे में बांका जिला पहले पायदान पर है. जिसने लक्ष्य से अधिक एवं समय से पहले ही कार्य पूरा कर लिया गया है. इस कड़ी में 31500 फलदार व 3 लाख 66 हजार 200 से अधिक इमारती पौधे लगाये गये हैं. औषधीय गुणों से भरपूर सहजन यानी मोरिंगा 4400 व अन्य 11900 पौधों का रोपण प्रमुख रूप से किया गया है.डीपीओ, मनरेगा मनाेरंजन कुमार ने कहा है कि पौधरोपण के लिए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति की गयी है. लक्ष्य से कहीं अधिक पाैधे लगाये गये हैं. अब इसकी सुरक्षा और सिंचाई के उचित प्रबंधन का निर्देश दिया गया है, ताकि पौधे वृक्ष का रूप ले सकें. अभी का समय पौधरोपण के लिए अनुकूल है. इसलिए आम लोगों से भी अपील है कि पौधरोपण के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा में अपनी हिस्सेदारी निभाएं.
-.———–प्रखंडवार लगाये गये पौधेप्रखंड लक्ष्य लगाये गये पौधेअमरपुर 41800 41800बांका 35200 34800बाराहाट 33000 37800बेलहर 39600 41600बौंसी 30800 35800चांदन 37400 32400धोरैया 44000 43200फुल्लीडुमर 24200 24800कटोरिया 33000 40400रजौन 39600 39600शंभुगंज 81800 41800डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है