Shooting incident in Bihar: गोली कांड मामले में चार नामजद, आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग

Shooting incident in Bihar: जौन थाना क्षेत्र के लश्करी गांव में 18 अगस्त की देर रात दबंगों द्वारा सुभाष प्रसाद राव के ऊपर जानलेवा हमला करने व गोली मारने के मामले में चार नामजद आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 11:30 PM

Shooting incident in Bihar: रजौन थाना क्षेत्र के लश्करी गांव में 18 अगस्त की देर रात दबंगों द्वारा सुभाष प्रसाद राव के ऊपर जानलेवा हमला करने व गोली मारने के मामले में चार नामजद आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मायागंज अस्पताल में जख्मी सुभाष प्रसाद राव जीवन और मौत से जूझ रहा है.

Shooting incident in Bihar: ज़ख्मी ने किया अपना दर्द बयां

जख्मी ने अपने फर्द बयान में कहा है कि घर से जल भरने के लिए गंगा घाट जाने के की तैयारी मे थे. मैं अपने घर से गांव के मंदिर की ओर जा रहा था. इसी दौरान लश्करी गांव के ट्रांसफार्मर के पास पहले से घात लगाये गांव के ही नंदकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव, विपिन यादव, रवि यादव, सन्नी यादव ने मुझे ऊक्त जगह घेर लिया. इस दौरान विपिन यादव और रवि यादव ने मुझे कसकर पकड़ लिया. इसके बाद सन्नी यादव ने आर्डर देते हुए कहा कि चाचा जल्दी गोली मारिए. इतना कहते ही नंदकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव ने मेरे ऊपर गोली चला दी. गोली मेरे कान के नीचे गले के पास दाहिने तरफ लग गया. जिससे मैं जख्मी हो गया.

हो हल्ला को आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़ कर पहुंचे तो सभी आरोपित हाथ में हथियार लहराते हुए एवं धमकी देते हुए फरार हो गये. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि मामले का लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. करवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version