19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो महिला समेत चार लोग जख्मी

थाना क्षेत्र के भरको गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये. प्रथम पक्ष के जख्मी मधु देवी, उनका 12 वर्षीय पुत्र सोम कुमार एवं दूसरे पक्ष के बेबी देवी व उनका 17 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया.

अमरपुर. थाना क्षेत्र के भरको गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये. प्रथम पक्ष के जख्मी मधु देवी, उनका 12 वर्षीय पुत्र सोम कुमार एवं दूसरे पक्ष के बेबी देवी व उनका 17 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया.

चिकित्सक ने सोम कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. प्रथम पक्ष के जख्मी महिला ने बताया कि उनका पति राजेश यादव अपनी भाभी की बात में आकर उन्हें घर चलाने के लिए एक भी पैसा नहीं देता है. पूर्व में मामले की शिकायत महिला थाने में भी किया था. जहां उनके पति को बुलवाकर बांड पर छोड़ा गया था. कुछ दिनों तक पति उन्हें पैसे देता रहा. लेकिन कुछ दिनों के बाद पुन: उनका पति उन्हें पैसे देने से मना करने लगा.

मंगलवार की सुबह पैसे को लेकर उनका अपने पति के साथ विवाद हो रहा था. तभी उनका जेठ सुधीर यादव, जेठानी बेबी देवी व उनका पुत्र आयुष कुमार उनके साथ मारपीट करने लगा. बीच बचाव करने आया पुत्र सोम के सिर पर आयुष कुमार ने लोहे की सरिया से प्रहार कर जख्मी कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष की महिला ने बताया कि उनकी सास की मृत्यु हो गयी है. दो दिन बाद श्राद्ध कार्यक्रम होनी है. मंगलवार की सुबह उनकी देवरानी मधु देवी अपने पति के साथ विवाद कर रही थी. जब वह अपनी देवरानी को लड़ाई-झगड़ा करने से रोकने गयी तो देवरानी ईंट व पत्थर चलाने लगी. जिसमें दोनों मां व बेटा जख्मी हो गये. मामले को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा थाने में आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही है.

जमीन विवाद में मारपीट, पांच लोग जख्मी

बेलहर. थाना क्षेत्र के बिज्जीखरवा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में पांच लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर में कराया गया. जहां डॉक्टर ने दो कि गंभीर स्थिति को देखते हुए बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं जख्मी बाल्मीकि पंडित, बिजाधर पंडित, मनकी देवी, सोमा देवी, अनुराधा कुमारी ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही शशिकांत पंडित, बबीता देवी एवं गोपाल कुमार के विरुद्ध गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पैतृक संपत्ति में हिस्सा मांगने पर चाचा ने भतीजा के साथ किया मारपीट

शंभुगंज.थाना क्षेत्र के शौगुनी गांव में पैतृक संपत्ति में हिस्सा मांगने पर चाचा ने अपने ही भतीजा और उसकी पत्नी को ना कि सिर्फ गाली-गलौज किया, बल्कि मारपीट भी किया. जानकारी के अनुसार शौगुनी गांव में सत्तन दास और मित्तन दास दो भाई थे. सत्तन दास के पुत्र करण दास को चाचा मित्तन दास ने अपनी पैतृक जमीन पर ज्यादा ही कब्जा कर लिया है. जब करण दास कब्जे की गयी जमीन में हिस्सा मांगता है तो मित्तन दास गाली-गलौज करना शुरू कर देता है. जब करण दास और उसकी पत्नी खुशबू देवी ने गाली-गलौज का विरोध किया तो मित्तन दास घर में घुसकर मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसके बाद करण दास और उसकी पत्नी ने थाना पहुंचकर मित्तन दास के विरुद्ध पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें