मधुमक्खियों के हमले में मां-बेटी समेत चार लोग गंभीर रूप से हुए घायल
आनंदपुर व सुईया क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में मंगलवार को मधुमक्खियों के झुंड के हमले की घटना में मां व बेटी सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
कटोरिया. आनंदपुर व सुईया क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में मंगलवार को मधुमक्खियों के झुंड के हमले की घटना में मां व बेटी सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज को लेकर रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. आनंदपुर थाना क्षेत्र के उत्तरी बारणे पंचायत के कैराजोर गांव निवासी रमजान अंसारी की पत्नी अझोला खातून (23वर्ष) व गुलाम अंसारी की पत्नी सुलेखा बीबी (50वर्ष) घायल हो गयी. दोनों मां व बेटी खेत में धान की फसल काट रही थी, तभी मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया. वहीं सुईया थाना क्षेत्र के लोहटनियां गांव निवासी शंभु दास की पुत्री सह छात्रा ज्योति कुमारी (14वर्ष) को मधुमक्खियों ने स्कूल जाने के दौरान अपना निशाना बनाते हुए घायल कर दिया. इधर ताराडीह गांव में खेत में धान की फसल काटने के दौरान ही समसुद्दीन अंसारी की 35वर्षीया पत्नी सहीमा बीबी को मधुमक्खियों के झंड ने हमला कर जख्मी कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है