साहबगंज व कुमरी में आग लगने से चार दुकान व पांच घर जलकर राख
थाना क्षेत्र के साहबगंज हाट पर तथा कुमरी मुसहर टोला में आग लगने से लगभग चार दुकान तथा पांच घर जलकर राख
प्रतिनिधि बेलहर. थाना क्षेत्र के साहबगंज हाट पर तथा कुमरी मुसहर टोला में आग लगने से लगभग चार दुकान तथा पांच घर जलकर राख हो गयी. जिसमें लाखों रुपये की संपत्ति जलकर बर्बाद होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार साहबगंज बाजार में शुक्रवार की देर रात गोल्डन साह के दुकान के बाहर रखे नमक के बोरे से आग लगना शुरू हुआ जिसके बाद सटे अमर सीएसपी, पवन दास, अनिल दास के अलावा और भी कई दुकानों में आग लग गयी. जिससे दुकान में रखे सामान जलकर राख हो गये. ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया, जिसके कारण आसपास के अन्य दुकान बच पायी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. रात में दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे. लगभग देर रात आग लगने से आसपास के लोग जगे और हल्ला करने के बाद सभी ग्रामीण एवं दुकानदारों ने मौके पर आकर आग बुझाये. वहीं कुमरी मुसहर टोली में आग लग जाने से पांच घर जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गया. जिससे सभी लोग बेघर हो गये. आग शनिवार की सुबह करीब 10 बजे चूल्हे की चिंगारी से लगने का अनुमान लगाया जा रहा है. जिसके बाद एक-एक कर पांच घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें रमगहन मांझी, वीरेंद्र मांझी, संटू मांझी, मंटू मांझी, सुबल मांझी का घर जलने से घर में रखा अनाज कपड़ा बर्तन एवं सभी सामान जलकर राख हो गयी. उधर अंचल प्रशासन ने बताया कि अगलगी की जांच करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है