छापेमारी अभियान में चार तस्कर व 15 शराबी गिरफ्तार
उत्पाद विभाग ने छापेमारी अभियान के तहत गत बुधवार को कई तस्करों व शराबियों को गिरफ्तार किया है.
बांका.उत्पाद विभाग ने छापेमारी अभियान के तहत गत बुधवार को कई तस्करों व शराबियों को गिरफ्तार किया है. इसमें बौंसी थाना के मंदार रेलवे स्टेशन के पास से 54.750 चुलाई शराब बरामद कर गिरफ्तारी की गयी है. बांका थाना अंतर्गत दुधियातरी गांव के समीप जगतपुर के पंकज कुमार दास व साजन कुमार को 3 लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. अमरपुर थाना अंतर्गत शराब जांच के क्रम में सादपुर के पप्पु कुमार यादव को दोबारा शराब सेवन करने के आरोप में रिपीट ऑफेंडर के रूप गिरफ्तार किया गया. सूईया थाना अंतर्गत भेलवा मोड़ के समीप जांच के क्रम में एक बाइक से 7 सौ एमएल विदेशी शराब के साथ सवार अकाकरा के प्रकाश यादव, भेलवा के नुनेश्वर यादव को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा विभिन्न जगहों से 14 व्यक्तियों को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है