चार तस्कर व नौ शराबी गिरफ्तार
त्पाद विभाग ने छापेमारी अभियान के तहत विभिन्न जगहों से कई तस्कर व शराबियों को गिरफ्तार किया है.
बांका. उत्पाद विभाग ने छापेमारी अभियान के तहत विभिन्न जगहों से कई तस्कर व शराबियों को गिरफ्तार किया है. इसमें धोरैया थाना अंतर्गत बिरानिया पुल के पास 3 लीटर चुलाई शराब के साथ धौरेया कुशमाहा के बहादुर यादव व एक लीटर शराब के साथ चेतन यादव को गिरफ्तार किया गया है. वहीं बांका थाना अंतर्गत जोजोडीह के समीप शहर के करहरिया निवासी कुनकुन दास को 2 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. उधर कटोरिया थाना के पंजरपट्टा गांव से सखन यादव को 3 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा अन्य नौ व्यक्तियों को शराब पीने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
296 पाउच देसी महुआ शराब के साथ बाइक सवार गिरफ्तार
धोरैया. धोरैया पुलिस ने गुप्त सूचना पर उरकुसिया पुल के पास से एक बाइक सवार कारोबारी को 296 पाउच देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. धराया कारोबारी झारखंड के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के महेशकुर्तो गांव निवासी मिथुन कुमार यादव बताया जा रहा है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में थाना के एएसआई पिंटू कुमार एंथोनी ने पुलिस बल के सहयोग से कारोबारी को गिरफ्तार किया. इस संदर्भ में थाना में कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कारोबारी को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेजा जायेगा.
20 बोतल विदेशी शराब व बाइक जब्त
बाराहाट. मंगलवार देर रात पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार ने नेमुआ मोड़ के समीप वाहन जांच के दौरान शराब व बाइक जब्त की. जांच के दौरान एक बाइक चालक को रुकने का इशारा किया. बाइक चालक गाड़ी छोड़ कर अंधेरे में भाग निकला. जबकि पुलिस ने जब्त बाइक की तलाशी ली, तो बाइक के डिक्की से 20 बोतल विदेशी शराब बरामद किये. पुलिस ने वाहन को थाना लाया. वाहन मालिक के विरुद्ध बाराहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में एक बाइक के डिक्की से 20 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. हालांकि रात में तस्कर फरार हो गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है