बांका. उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा जिले के विभिन्न जगहों पर सघन छापामारी अभियान चलाया गया. उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छापामारी के क्रम बेलहर थाना अंतर्गत रंगणीय फाटक के पास वाहन जांच के दौरान जिलेबिया मोड़ की तरफ से आ रही एक बाइक से 10.500 लीटर चुलाई शराब बरामद की गयी. मौके पर बाइक चालक बेलहर के समरिया निवासी अनिल कुमार व जितेंद्र कुमार एवं फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के इटवा निवासी रुपेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं बौंसी थाना क्षेत्र के तिलारू के पास धोरैया थाना क्षेत्र के झिकटा निवासी श्रवण राय को 1 लीटर चुलाई शराब के साथ उत्पाद थाना बांका में अभियोग दर्ज किया गया हैं. धोरैया थाना अंतर्गगत फत्तूचक चेक पोस्ट के समीप झारखंड के तरफ से नदी पार कर आ रहे व्यक्ति के सिर पर बोरा था. जांच दल को देखा तो बोरा फेंक कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. बोरा की तलाशी लेने पर 9 लिटर देसी शराब बरामद हुई. मामले में अज्ञात के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया. इसके अलावा विभिन्न जगहों पर से नशे में धुत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है