16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में जख्मी हुए चार युवक ने सदर अस्पताल में कराया उपचार

दिल्ली में सिलेंडर ब्लास्ट होने से जख्मी हो गया

बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया गांव के चार युवक काम करने के दौरान दिल्ली में सिलेंडर ब्लास्ट होने से जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि सलैया गांव निवासी लक्ष्मण यादव, नकुल सिंह, बबलू यादव, चुनचुन यादव दिल्ली में अपने रूम में सिलेंडर पर खाना बना रहा था. दिल्ली में उपचार करने के बाद चारों जख्मी सोमवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक के द्वारा चारों का उपचार किया गया.

नशा में हंगामा कर रहे एक शराबी गिरफ्तार.

बांका. सदर पुलिस ने समुखिया मोड़ से शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक शराबी को रविवार की संध्या गिरफ्तार किया है. जिसे सोमवार की दोपहर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ककना गांव निवासी संजय राउत शराब के नशे में हंगामा कर रहा है. जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया.

उत्पाद विभाग ने चार लीटर शराब के साथ चार युवक को किया गिरफ्तार

.

बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने डिगरी पहाड़ी सोलर प्लांट के समीप से रविवार को अभियान चलाकर चार लीटर देशी महुआ शराब के साथ चार युवक को गिरफ्तार किया. सोमवार की दोपहर अस्पताल में सभी का मेडिकल जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि डिगरी पहाड़ी सोलर प्लान्ट के पास अभियान चलाकर कामदेवपुर निवासी विश्वजीत कुमार, अमरपुर निवासी रूपेश कुमार, जयकुट निवासी ब्रजेश कुमार व बेलहर निवासी अरूण कुमार को चार लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

करझोंसा के समीप ऑटो के धक्का से महिला हुई जख्मी.

बांका. बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग करझोसा के समीप सोमवार को ऑटो के धक्का से एक महिला जख्मी हो गयी. जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार सलैया गांव निवासी मंझली मुर्मू सड़क पार कर रही थी. इसी क्रम में एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे धक्का मार दिया गया और महिला सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया. सिलेंडर में लगी आग अफरा-तफरी का माहौल.

बांका. शहर के विजयनगर मोहल्ला में सोमवार की सुबह एक घर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग पकड़ लिया. आग लगने से किचन में रखा सारा सामान जल गया. वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार विजयनगर मोहल्ला निवासी प्रमोद कुमार के घर में प्रणव कुमार किराये के मकान पर रहता है. सोमवार की सुबह प्रणव कुमार अपने किचन में खाना बना रहे थे. इसी दौरान उनके सिलेंडर में आग पकड़ लिया. हालांकि स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पाया गया. वहीं मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें