जंगली मशरूम खाने से तीन परिवार के मासूम समेत चौदह लोग हुए बीमार
जंगली मशरुम खाने से तीन परिवार के मासुम समेत चौदह लोग हुये बीमार
अमरपुर. थाना क्षेत्र के गालिमपुर गांव में जंगली मशरूम की सब्जी खाने से तीन परिवार के मासूम समेत 14 लोग बीमार हो गये. जिनका इलाज रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. घटना रविवार देर रात की है. जंगली मशरूम खाने से गांव के अर्चणा देवी, सुधा देवी, डेजी देवी, मंजु देवी, रघुनंदन मंडल, बेबी देवी, सुभाष मंडल, सत्यम कुमार(03), अजीत कुमार(04), करूणा कुमारी (13), कोमल कुमारी (11), जुली कुमारी(12), कोमल कुमारी (12), निशा कुमारी (14) को उल्टी व दस्त होने लगे. जिसके बाद परिवारजनों के द्वारा सभी को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. जहां सभी का प्राथमिक उपचार डॉ जयशंकर प्रसाद के द्वारा किया गया. मामले को लेकर सुभाष मंडल ने बताया कि घर के कुछ बच्चे गांव के समीप स्थित डांढ़ के पास उगे जंगली मशरूम को तोड़कर घर ले आया. घर की महिलाओं के द्वारा उसका सब्जी बनाया गया. तीनों घर के सभी सदस्यों व बच्चों ने जंगली मशरूम की सब्जी को खा लिया. जिसके बाद रात्रि में ही सभी को उल्टियां व दस्त होने लगे. देखते ही देखते घर में अफरा -तफरी का माहौल बन गया. उपचार कर रहे चिकित्सक ने बताया कि सभी को फुड प्वाजनिंग की शिकायत थी. जिसका उपचार किया गया. सभी लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद घर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है