प्रतिनिधि, कटोरिया-चांदन. कटोरिया व चांदन प्रखंड क्षेत्र में जॉब-कार्ड बनाने को लेकर अवैध वसूली का खेल चल रहा है. जिसको लेकर विरोध भी शुरू हुआ है. कटोरिया में इस प्रकरण के तहत बुधवार को एक कर्मी के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराने की तैयारी है. चांदन की पूर्वी कटसकरा पंचायत के रोजगार सेवक पर ग्रामीणों ने अवैध वसूली का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत रोजगार सेवक बबलू कुमार द्वारा जाॅब कार्ड बनाने तथा पीएम आवास योजना में नाम चढ़ाने को लेकर दो हजार से लेकर पांच हजार की वसूली का आरोप लगाया है. पूर्व में रोजगार सेवक बबलू कुमार पर कई आरोप लग चुके हैं. इस संबंध में मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि रोजगार सेवक पर वसूली के आरोप की जांच की जाएगी. सही पाए जाने पर करवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है