बांका में 8 साल की बच्ची से गैंगरेप, दरिंदों ने आंखे फोड़ कर दी निर्मम हत्या, फिर नाले में दफना दिया शव

शव के पास कुत्ते के झुंड भी मंडराने लगे थे. हालांकि इस मामले में तीन मुख्य अभियुक्तों में से दो की गिरफ्तारी हो चुकी है. तीसरे फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 21, 2022 10:15 AM

बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली व मानवता को शर्मसार कर देने वाली वारदात घटित हुई है. यहां मात्र आठ वर्ष की मासूम बच्ची को दरिंदों ने टोटो गाड़ी से अगवा कर ना सिर्फ अपनी हवस का शिकार बनाकर उस मासूम की इज्जत को तार-तार कर दिया, बल्कि क्रूरतापूर्वक उसकी हत्या भी कर दी. चर्चा है कि मृत बच्ची की एक आंख भी दरिंदों ने निकाल ली थी. इस जघन्य वारदात में शामिल सभी आरोपित मृत नाबालिग पीड़िता के पिता से भी अधिक उम्र के हैं. चांदन स्टेशन के समीप रेल लाइन के बगल स्थित नाला से मासूम बच्ची का नि:र्वस्त्र शव बालू से ढंके हालत में बरामद हुआ.

दो आरोपी गिरफ्तार

शव के पास कुत्ते के झुंड भी मंडराने लगे थे. हालांकि इस मामले में तीन मुख्य अभियुक्तों में से दो की गिरफ्तारी हो चुकी है. तीसरे फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इधर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की. फिर गिरफ्तार आरोपितों से गहन पूछताछ भी की.

घटना के बाद लोगों में आक्रोश

रविवार की दोपहर गैंगरेप सह मर्डर की घटना के विरोध में चांदन की स्कूली छात्राओं व महिला अभिभावकों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग को चांदन में जाम करते हुए नारे युक्त तख्तियां हाथों में लेकर पीड़िता को न्याय की गुहार लगाते हुए सभी दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग भी की. एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह व प्रमुख रविश कुमार ने सभी प्रदर्शनकारी छात्राओं व महिलाओं को इस जघन्य कांड में संलिप्त सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का भरोसा देकर सड़क जाम हटवाया.

नाला में मिला शव

प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदन बाजार में होली के दिन ही करीब दो बजे खाना खाने के बाद आठ वर्षीया मासूम बच्ची अपने पांच वर्षीय भाई के साथ दुर्गा मंदिर की तरफ खेलते हुए पहुंच गयी थी. जहां लाल रंग की टोटो पर सवार तीन-चार दरिंदों की काली नजर उस मासूम बच्ची पर पड़ी. फिर उन दरिंदों ने मासूम बच्ची को टोटो पर बैठा लिया, जबकि उसके भाई को उसी जगह छोड़ दिया. चांदन रेलवे स्टेशन के बगल स्थित रेल लाइन के किनारे सुनसान जगह पर नाला के समीप घटना को अंजाम दिया गया.

Also Read: भागलपुर, बांका और मधेपुरा में संदेहास्पद स्थिति में 37 की मौत, सभी को पेट दर्द व धड़कन बढ़ने की थी शिकायत
परिजनों में कोहराम

शनिवार की रात्रि में ही मृत बच्ची के शव की बरामदगी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया. इस मौके पर कटोरिया इंस्पेक्टर अनिल कुमार, चांदन थानाध्यक्ष नसीम खां, कटोरिया थानाध्यक्ष नीरज तिवारी, बांका महिला थाना की थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी, सुईया थानाध्यक्ष मनीष कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version