Loading election data...

चांदन व जयपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से हुई गंवाली पूजा

चांदन व जयपुर क्षेत्र के विभिन्न काली मंदिरों में मंगलवार को वार्षिक गंवाली पूजा धूमधाम से की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 5:04 PM

चांदन-जयपुर. चांदन व जयपुर क्षेत्र के विभिन्न काली मंदिरों में मंगलवार को वार्षिक गंवाली पूजा धूमधाम से की गयी. इस दौरान मंदिरों में सुबह से लेकर शाम तक पूजा-अर्चना व देवी गीतों के गायन का सिलसिला जारी रहा. कई मंदिरों में बकरे की बली भी दी गयी. चांदन पंचायत के पांडेयडीह गांव स्थित ग्राम रक्षा देवी काली की मंदिर में वार्षिक गंवाली पूजा में नवाडीह एवं पाण्डेयडीह का पूजा संयुक्त रूप से होती चली आ रही है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बरगद पेड़ में स्थापित मां दक्षिण काली ग्राम रक्षा देवी की पूजा बड़े धूमधाम से की गयी. जिसमें आचार्य बिनोद पांडेय, नरेन्द्र पांडेय एवं जितेंद्र पांडेय एवं चयनित यजमान अमित कुमार सिन्हा ने वैदिक विधि विधान से पूजा करायी. पूजा के बाद 51 कन्या कुमारी सहित ब्राह्मण को भोजन कराया गया. साथ ही करीब दर्जनों बकरे की बलि दी गयी. इस मौके पर वासुदेव प्रसाद मणि, आशुतोष सिन्हा, परितोष सिन्हा, मोनू सिन्हा, आमोद सिन्हा, कुमोद सिन्हा, रवि लाल, सुधांशु लाल, घनश्याम पाण्डेय, चिंकू पाण्डेय, तुतुल पाण्डेय, प्रीतम,गोलू, अमित आदि मौजूद रहे. इधर, जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिग्घीबांध गांव में मंगलवार को धूमधाम से गंवाली पूजा का आयोजन किया गया. सुबह से महिलाओं ने मंदिर प्रांगण में दंड प्रणाम करके परंपरागत ढंग से पूजा-अर्चना की. इस दौरान 150 पाठा की बली भी दी गयी. इस मौके पर फूलधरिया दंतू यादव, सहयोगी राम यादव, सुंदर यादव, डेगलाल यादव, बिजेंद्र यादव, संजय यादव, टोपलाल यादव सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version