मंदार तराई स्थित आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज में कल होगा गरबा नाइट का आयोजन
भक्ति संगीत की धुन पर डांडिया खेलने का काम करेंगे
बौंसी. शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की उपासना के साथ-साथ गरबा और डांडिया खेलना भी हर किसी को रास आता है. धीरे-धीरे अब यह गुजरात से चलकर बिहार के छोटे कस्बे और गांव में भी शामिल होने लगा है. मंदार क्षेत्र में भी नवरात्र के मौके पर कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंदार तराई स्थित आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज में गरबा नाइट का आयोजन युवाओं के द्वारा किया जा रहा है. आयोजन कमेटी से जुड़े भाजयुमो के पदाधिकारी मनीष राय ने बताया कि गरबा नाइट में नामचीन कलाकारों को बुलाया गया है. जिनके साथ इस आयोजन में शामिल होने वाले भक्ति संगीत की धुन पर डांडिया खेलने का काम करेंगे. गरबा नाइट में खानपान के लिए भी बेहतरीन और लजीज व्यंजन परोसने की तैयारी की जा रही है. साथ ही कार्यक्रम के जरिए पर्यावरण को हरा भरा रखने और इसे बचाने के लिए गरबा नाइट में शामिल सभी लोगों को उपहार स्वरूप पौधे दिए जायेंगे. बताया गया कि पिछले वर्ष भी इस कार्यक्रम का यहां पर आयोजन किया गया था. कार्यक्रम से जुड़े मनीष अग्रवाल, प्रशांत कुमार पूर्वे सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम में युवाओं के स्वस्थ्य मनोरंजन का पूरा इंतजाम किया गया है. इस कार्यक्रम में लोग पूरे परिवार के साथ आकर इंजॉय कर सकते हैं. कार्यक्रम को बेहतरीन बनाने के लिए यहां पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बताया गया कि कल संध्या 7 बजे से बेहतरीन रोशनी और बेहतर साउंड सिस्टम के बीच गरबा नृत्य का आयोजन आरंभ किया जायेगा, जो रात्रि 10 बजे तक चलेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सौमिक कुमार, आयुष शर्मा सहित अन्य लगे हुए हैं. कार्यक्रम में डीजे प्लेयर मुंबई से जबकि एंकर पटना से मंगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है