22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला के दौरान प्रत्येक दिन होगा कचरा उठाव का कार्य

डीआरडीए निदेशक ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी में अब हमलोगों को लग जाना है. खासकर मेला के दौरान स्वच्छता पर विशेष नजर रखा जाना है. प्रतिदिन नियमित रूप से कचरा का उठाव सुनिश्चित करना है.

बांका.विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन अब एक्शन मोड़ में आ गयी है. इस कड़ी में डीएम के निर्देश पर गुरुवार को श्रावणी मेला 2024 को स्वच्छ बनाये रखने के लिए डीआरडीए निदेशक की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में एक बैठक आयोजित हुई है. जिसमें बेलहर, कटोरिया, चांदन प्रखंड के बीसी, पंचायत सचिव व डीसीएस ने हिस्सा लिया. बैठक में डीआरडीए निदेशक ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी में अब हमलोगों को लग जाना है. खासकर मेला के दौरान स्वच्छता पर विशेष नजर रखा जाना है. प्रतिदिन नियमित रूप से कचरा का उठाव सुनिश्चित करना है. साथ ही सभी स्वच्छता टीम मेला परिसर में साफ-सफाई करेंगे. इसके अलावा सभी दुकानों एवं मेला परिसर में डस्टबिन के उपयोग के लिए सभी को प्रेरित करना है.

कांवरिया पथ में कुरावा के निकट हटाया गया अतिक्रमण

कटोरिया.डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर कटोरिया क्षेत्र में भी कांवरिया पथ को अतिक्रमण मुक्त बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. सीओ पुष्पा कुमारी की मॉनिटरिंग में अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी मुकेश कुमार व अंचल अमीन सत्यम कुमार की टीम ने कुरावा के निकट कच्ची पथ को अतिक्रमण मुक्त कराया. इस क्रम में कांवरिया पथ में अवैध ढंग से बनायी जा रही अस्थायी दुकान, बांस के कांवर स्टैंड व अन्य सामग्रियों को हटवाया गया. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप कच्ची पथ को छोड़कर ही दुकान, कांवर स्टैंड, चौकी आदि लगाने को लेकर हिदायत भी दी गयी. विदित हो कि बुधवार को कांवरिया पथ का निरीक्षण करने के दौरान डीएम ने बीडीओ, सीओ व थानेदारों को कांवरिया पथ को अतिक्रमणमुक्त बनाने का निर्देश दिया था. ताकि श्रावणी मेला में कांवर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं झेलनी पड़े.

कांवरिया पथ के अतिक्रमित जगहों को दो दिनों के अंदर करें खाली

बांका. प्रखंड विकास पदाधिकारी चांदन ने गुरुवार को एक बैठक कर श्रावणी मेला पथ के अतिक्रमित जगहों को दो दिनों के अंदर खाली कराने की हिदायत दी है. इसके साथ ही पहले दिन कांवरिया पथ पर कई अतिक्रमणकारियों को हटाया गया. साथ ही सभी दुकानों का निबंधन कराना अनिवार्य बताया गया है. बीडीओ ने कहा कि सभी दुकानों से स्वच्छता शुल्क लिया जायेगा. कहा कि दुकानदार अपना बिजली कनेक्शन लेंगे. साथ ही अग्निशामक यंत्र व्यवस्था करेंगे. वहीं कांवरिया पथ के जिन जगहों पर वृक्ष नहीं है. ऐसे जगहों पर पंचायत रोजगार सेवक स्थानीय मुखिया के सहयोग से पौधरोपण करायेंगे. जबकि वन विभाग के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्रों में वन विभाग के द्वारा पौधरोपण किया जायेगा. बैठक में थानाध्यक्ष, सीओ, मनरेगा पीओ, राजस्व कर्मचारी, पीआरएस मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें