14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर परिषद में कांपेक्टर मशीन से होगा कूड़ा उठाव

नगर परषिद बांका में साफ-सफाई की व्यवस्था को मजबूती देने के लिए करीब 29 लाख की लागत से कांपेक्टर मशीन की खरीद की गयी है.

बांका. नगर परषिद बांका में साफ-सफाई की व्यवस्था को मजबूती देने के लिए करीब 29 लाख की लागत से कांपेक्टर मशीन की खरीद की गयी है. साथ ही करीब 80 कांपेक्टर बिन की भी उपलब्धता सुनिश्चित की गयी. सभी 80 डस्टबिन विभिन्न वार्ड, मुख्य मार्ग सहित अन्य जरुरी क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार लगायी जा रही है. इसी डस्टबिन में कूड़ा का रख-रखाव किया जायेगा. मोहल्ले या दुकानदार अपना कचरा यहां जमा करेंगे. इसके बाद कांपेक्टर मशीन के माध्यम से इसका अत्याधुनिक तरीके से उठाव किया जायेगा. सभी 26 वार्ड में अब नयी व्यवस्था को जोड़ते हुए कूड़ा-कचरा का उठाव कराया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, समय-दर-समय नगर परिषद का घनत्व बढ़ता जा रहा है. नये-नये मकान बन रहे हैं. आबादी बढ़ती जा रही है. बाजार में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है. इस वजह से कचरा भी अब पहले से कहीं अधिक जमा हो रहे हैं. ऐसे में कचरा का बड़े पैमाने पर एक साथ उठाव के लिए नयी तकनीक की आवश्यकता से इंकार नहीं किया जा सकता है.

अत्याधुनिक सुविधा से लैस है मशीन

अब सिमेंटेड कूड़ादान के विकल्प में डस्टबिन लगाया जा रहा है. यह न केवल मजबूत बल्कि आधुनिक सुविधा से लैस है. विभागीय जानकारी के मुताबिक, कांपेक्टर मशीन के अनुरुप जगह-जगह लगाये जा रहे डस्टबिन में जैसे ही कूड़ा जमा होगा नियमित रुप से इसका उठाव किया जायेगा. कांपेक्टर मशीन से तकनीकी ढंग से डस्टबिन में फीट किया जायेगा और पूरा कड़ा कांपेक्टर मशीन में पलट दिया जायेगा. इसके बाद कूड़ा निस्ताकरण केंद्र में इसे डंप कर दिया जायेगा. जगह-जगह लगाये जा रहे सभी डस्टबिन की खरीददारी 10 लाख से अधिक लागत से की गयी है.

कहते हैं अधिकारी

कूड़ा उठाव व संग्रहण की व्यवस्था को अपडेट किया जा रहा है. इसके लिए कांपेक्टर मशीन की खरीद हुई है. इस मशीन के जरिये आधुनिक तरीके से कूड़े का कम समय में उठाव सुनिश्चित किया जायेगा.

सुमित्रा नंदन, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बांका

कहते हैं सभापति

नगर परिषद के हर एक वार्ड में स्वच्छता की स्थायी व्यवस्था बनी रहे इसीलिए आधुनिक मशीन एवं व्यवस्थाओं को लाया जा रहा है. प्रतिदिन कचरे का उठाव के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. नयी-नयी मशीनें खरीदी जा रही है.

अनिल कुमार सिंह, सभापति, नगर परिषद, बांका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें