बीच बाजार हो रही गैस रिफलिंग

बीच बाजार हो रही गैस रिफलिंग

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:20 PM

पंजवारा. थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजवारा बाजार एवं आसपास के इलाके में एलपीजी गैस रिफिलिंग का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. कुछ लोग बीच बाजार में गैस रिफिलिंग की दुकान खोलकर बैठे हैं तो कुछ लोग अपने घरों पर बैठकर ही गैस भर रहे हैं. पांच किलो गैस वाले छोटे सिलेंडर भी भरे जा रहे हैं. पंजवारा बाजार में वर्षों से खुलेआम यह धंधा चल रहा है. बाजार में गैस रिफिलिंग का यह अवैध कारोबार कहीं चोरी-छिपे या फिर दूरदराज के इलाकों में नहीं चल रहा है, बल्कि घनी आबादी वाले मुहल्लों व बीच मार्केट में हजारों लोगों की जान को जोखिम में डालकर चल रहा है. ज्ञात हो कि घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की तरह पांच किलो गैस वाला छोटा सिलेंडर भी गैस एजेंसियों से ही मिलता है, लेकिन एजेंसियों के चक्कर लगाने से बचने और समय बचाने के लिए लोग बाजार में दुकानों पर बिक रहे छोटे सिलेंडरों को बाजार सेे खरीद लेते हैं और जब सिलेंडर खाली हो जाता है तो इन्हीं दुकानदारों से गैस रिफिलिंग भी करा लेते हैं. दुकानदारों को एक छोटा सिलेंडर रिफिल करने में करीब 50 से 90 रुपये प्रति किलो का फायदा हो जाता है. गैस रिफलिंग करने वालों ने उपभोक्ताओं को होम डिलेवरी की सुविधा भी दे रखी है. रिफिलिंग करने वाले लोगों को फोन पर बुला लेते हैं, पांच से दस मिनट में होने वाली रिफिलिंग में दुकानदार को करीब सौ रुपए का फायदा हो जाता है. इसी तरह शादी-विवाह व अन्य कार्यक्रमों में उपयोग होने वाले सिलेंडरों में आधी-अधूरी गैस भरी रहती है. इन आधी-अधूरी गैसों वाले सिलेंडर की पल्टी करने के लिए भी इन्हीं गैस रिफिलिंग करने वाले अवैध कारोबारियों का सहारा लिया जाता है. क्या कहते हैं अधिकारी मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी. इसके लिए एमओ को निर्देशित किया गया है. अविनाश कुमार, एसडीओ, बांका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version