जीइसी बांका ने बीसीई भागलपुर को 9 विकेट से हराया
जिसमें प्रो. निशांत भारती को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
बांका. विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग पटना के द्वारा आयोजित उमंग 2025 के अंतर्गत 12 से 15 जनवरी तक प्रमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें भागलपुर प्रमंडल स्तर पर जीईसी बांका की क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीसीई भागलपुर को 9 विकेट से पराजित किया है. जानकारी के अनुसार कप्तान प्रो. राजीव रंजन व उप कप्तान प्रो. सुधांशु शेखर के नेतृत्व में जीईसी बांका ने बीसीई भागलपुर द्वारा दिये गये 12 ओवर में 72 रनों के लक्ष्य को मात्र 5.5 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया. जिसमें प्रो. निशांत भारती को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस प्रतियोगिता में पुरुष व महिला प्रोफेसरों ने एथलेटिक्स में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. महिला प्रोफेसरों ने सभी प्रारूपों में पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है. कॉलेज प्राचार्य डॉ. शब्बीरुद्दीन ने फैकल्टी क्रिकेट टीम और अन्य प्रतिभागियों को इस उपलब्धि पर बधाई व शुभकामनाएं दी है. बॉलीवुड अभिनेता पर हमला अनुचित, हो निष्पक्ष जांच बांका. कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष मो. शमी हासमी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना का निंदा की है. उन्होंने कहा है कि हमलावर बांग्लादेशी है. ऐसे में वह भारत कैसे प्रवेश किया. जिसकी सघनता से जांच होनी चाहिए. इस मामले में और भी कई दोषी पाये जा सकते हैं. उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है