-एफपीओ से जुड़ी महिला शेयर धारकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी प्रस्तुति कटोरिया-जयपुर. कटोरिया प्रखंड के लकरामा पंचायत अंतर्गत तेतरिया गांव में शुक्रवार को सांझाडेला फ्रेड किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) की चौथी वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. नाफेड के सौजन्य से स्वयं सेवी संस्था ‘प्रदान’ के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कटोरिया की पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हैंब्रम शामिल हुई. इस वार्षिक आमसभा में लगभग एक हजार महिला किसान उपस्थित रहीं. एफपीओ से जुड़ी महिला शेयर धारकों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, जैसे लोक गीतों व नृत्य आदि की बेहतरीन प्रस्तुति दी. कई जागरूकता नाटक के माध्यम से लोगों को महिला सशक्तिकरण व स्वरोजगार से संबंधित कई महत्वपूर्ण संदेश भी दिये. नाटक में एफपीओ के कार्य व उसके कृषि पर प्रभाव को भी दिखाया गया. जिसमें कलाकारों ने जैविक खेती के महत्व को भी रेखांकित किया. कार्यक्रम में एफपीओ के बोर्ड सदस्यों ने सदस्य सूची, वार्षिक टर्न ओवर व प्राप्त लाभ की जानकारी साझा की. इस अवसर पर सांझाडेला एफपीओ की नई पहल “व्हाट्सएप चैटबॉक्स ” का भी शुभारंभ किया गया. जिसके माध्यम से किसान अपनी आवश्यक वस्तुएं एफपीओ से ऑर्डर कर सकेंगे. उन्हें उनके घर पर डिलीवर किया जाएगा. मुख्य अतिथि सह पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हैंंब्रम ने महिला किसानों के सामूहिक प्रयास की सराहना करते हुए उनके योगदान की तारीफ की. कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न प्रकार के स्टॉल भी लगाए गये थे. आयोजन को सफल बनाने में प्रदान संस्था से सरोज, राजेश, वागिशा, दृष्टि, अशोक, अमित, ब्रजेश, रिया, यशाव नेहा ने सराहनीय योगदान दिया. इस कार्यक्रम में विलेज स्कूल के बच्चों ने भी मनमोहक प्रस्तुति दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है