हवाई अड्डा निर्माण के लिए जल्द से जल्द कराये भूमि का मापी: डीएम
डीएम ने हवाई अड्डा निर्माण के लिए बांका सीओ को भूमि माफी कराने का निर्देश दिया. वहीं यातायात की समस्या को देखते हुए प्रखंड अमरपुर, शंभूगंज, बेलहर , रजौन, बाराहाट एवं बौंसी में बस स्टैंड निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने की बात कही.
बांका. डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय में जिला समन्वय समिति की साप्ताहिक बैठक आयोजित हुई. बैठक में विकसित बिहार सर्वे, नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास, प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने सहित पीएम आवास, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा, पंचायती राज विभाग, समेकित बाल विकास परियोजना, राजस्व विभाग, निलामपत्र वाद आदि की समीक्षा की गयी. जिसमें सबसे पहले पीएम आवास ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2024-25 के सभी अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. वहीं भूमिहीन लाभुकों को भूमि, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ओडीएफ प्लस के लिए मॉडल गांव का सर्वे करने की बात कही गयी. जबकि मनरेगा व 15 वीं वित्त योजना से निर्मित होने वाले 02 एवं 12 कचरा प्रसंस्करण इकाई का निर्माण शीघ्र कराने को कहा गया. साथ ही उपयोगिता शुल्क पर बल दिया गया. इसके अलावा आगामी 11 दिसंबर को अधिक से अधिक पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन कराने, प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक खेल मैदान, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास के लिए भूमि चिन्हित करते हुए एनओसी जारी करने की बात कही. हवाई अड्डा निर्माण के लिए करायें भूमि मापी-
बैठक में डीएम ने हवाई अड्डा निर्माण के लिए बांका सीओ को भूमि माफी कराने का निर्देश दिया. वहीं यातायात की समस्या को देखते हुए प्रखंड अमरपुर, शंभूगंज, बेलहर , रजौन, बाराहाट एवं बौंसी में बस स्टैंड निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है