हवाई अड्डा निर्माण के लिए जल्द से जल्द करायें भूमि मापी. डीएम
अमरपुर में बाइपास निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण
By Prabhat Khabar News Desk |
September 20, 2024 9:04 PM
बांका. समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें सभी प्रखंडों में निर्मित कचरा प्रसंस्करण इकाई की भौतिक जांच व ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन के लिए क्रय किये गये सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच के लिए जिला समन्वयक व जिला सलाहकार को निर्देश दिया गया. वहीं महात्मा गांधी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर अधिक से अधिक पंचायत सरकार भवन के उदघाटन के लिए संबंधित बीपीआरओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक खेल का मैदान, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए सीओ को भूमि चिन्हित करते हुए एनओसी देने की बात कही गयी. और हवाई अड्डा के निर्माण को लेकर भूमि मापी कराने का निर्देश दिया. यातायात की समस्या को देखते हुए प्रखंड अमरपुर, शंभूगंज, बेलहर, रजौन एवं बौंसी में बस स्टैंड के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने, लकड़ीकोला बांका में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के लिए जमीन चिन्हित करने सहित सभी बीडीओ को तलाकशुदा महिला को पेंशन दिलाने, मदरसा का रंग रोगन कराने, मदरसा के इमाम साहब और प्राधानाचार्य को बुलाकर मदरसे का निबंधन करवाने का निर्देश दिया गया. चांदन सीओ को दर्दमारा बॉर्डर से लेकर चांदन तक के सड़क के किनारे की जमीन का सिमांकन कराने, अमरपुर में बाइपास निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण, जिला अंतर्गत निर्मित सभी सड़कों की भौतिक जांच के लिए जांच दल गठन कर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया. रजौन प्रखंड में निर्मित होने वाले कृृषि फॉर्म के लिए भूमि मापी कराने, अग्निपीड़ित एवं अन्य आपदाओं से मृृत होने व्यक्तियों के आश्रितों को अनुदान देने, निर्मित पंचायत सरकार भवन, तालाब, पोखर एवं विभिन्न पंचायतों में सफाई करते कर्मियों का हाई रेजल्यूलेशन विडियों का क्लिप ग्रुप में शेयर करने की बात कही गयी. उधर मिशन किलकारी के तहत सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को 10-10 आंगनबाड़ी केंद्र भवन के जीर्णोद्वार के लिए डीपीओ के माध्यम से मनरेगा पीओ को सूची सौंपने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला के वरीय अधिकारी सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद थे.
एनएच 333ए निर्माण में अधिग्रहित भूमि के रैयत जल्द से जल्द करें कागजात जमा, मिलेगा मुआवजा- सभी मौजा में पहुंचेंगे जिला भू अर्जन पदाधिकारी
बांका. जिले में एनएच 333ए निर्माण में विभिन्न अंचलों व मौजे के अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भुगतान को लेकर जिला भू अर्जन पदाधिकारी सिबकतुल्ला का सभी अंचलों में भ्रमण कार्यक्रम होगा. जिसके तहत शुक्रवार को जिला भू अर्जन पदाधिकारी सहित कानूनगो व कार्यालय सहायक के द्वारा बांका अंचल अंतर्गत मौजा भगवानपुर के रैयतों का वांछित कागजात प्राप्त करने के लिए भ्रमण किया गया. वहीं आज बांका अंचल के चमरेली, लसकरी मौजा का भ्रमण किया जायेगा. जबकि 22 सितंबर को बांका अंचल के गोविंदपुर, बैसारामपुर एवं झिरवा मौजा का भ्रमण किया जायेगा. इस प्रकार से 23 को बाराहाट अंचल के लौढ़िया बुजुर्ग मौजा, 24 को बाराहाट अंचल के कचमचिया, लौढ़िया बुजुर्ग एवं बेला मौजा का भ्रमण किया जायेगा. आगामी 25 सितंबर को कटोरिया, चांदन अंचल के कटोरिया, वारने एवं नोनिया मौजा, 26 को बांका अंचल के तेलिया मौजा, 27 को बांका अंचल के रैनिया, जोगडीहा मौजा, 28 को धोरैया एवं बाराहाट अंचल के रणगांव एवं पंजवारा मौजा, 29 को बाराहाट अंचल के लौढ़िया खूर्द मौजा एवं 30 सितंबर को बांका अंचल के मजलिशपुर एवं वैदाचक मौजा का भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है. इस संबंध में जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया है कि एनएच 333ए निर्माण में जिन रैयतों का जमीन अधिग्रहित किया गया है. वे स्वत्व संबंधित वांछित सभी कागजात जल्द से जल्द जमा करें. ताकि उन्हें ससमय मुआवजा भुगतान किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है