बांका. सदर थाना क्षेत्र के बेलूटीकर गांव में गर्म दूध बच्ची के शरीर पर गिर गया. जिससे बच्ची झुलस गयी. जिसके बाद परिजनों ने जख्मी बच्ची को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया.जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया.जानकारी के अनुसार गुलशन यादव की पुत्री दिव्या कुमारी घर में खेल रही थी. जबकि बच्ची की मां दूध को गर्म कर एक बर्तन में रखी थी. इसी दौरान बच्ची का हाथ गर्म दूध पर चला गया. जिससे बच्ची का हाथ झुलस गया. दो बाइक की टक्कर, दो सिपाही हुआ जख्मी. बांका. शहर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के समीप शनिवार को दो बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गया. दुर्घटना में दोनों बाइक सवार सिपाही जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार सिपाही राज वीरेंद्र कुमार अपनी ड्यूटी करने चांदन जा रहे थे, जबकि ट्रैफिक सिपाही पांडव कुमार भी ड्यूटी करने बांका जा रहे थे. इसी दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के समीप दोनों बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. कटर मशीन से मजदूर का कटा हाथ. बांका. सदर थाना क्षेत्र के मंजरकोला गांव के एक मजदूर का कटर मशीन से हाथ कट गया. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के मदद से जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. जानकारी के अनुसार मंजरकोला गांव निवासी मोहम्मद अकीम अपने घर में कटर मशीन से लकड़ी काट रहा था. इस दौरान कटर मशीन हाथ से छूट गया और वे जख्मी हो गया. शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार. बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने अमरपुर में अभियान चलाकर 5 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि अमरपुर में अभियान चलाकर बजबंजी निवासी शिवलाल हेंब्रम को 5 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. शनिवार को अस्पताल में मेडिकल जांच कराकर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा गया. जनता दरबार में नौ मामले का हुआ निष्पादन. बांका. सदर थाना में शनिवार को भूमि संबंधित मामले के निष्पादन को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में बांका अंचल के राजस्व कर्मचारी रुपेश कुमार एवं थाना के एसआई विकास कुमार ने फरियादियों की मामले की जांच की. इस दौरान 11 पुराने मामले में 9 मामले का निष्पादन दोनों पक्षों के समक्ष किया गया, जबकि पांच नया मामला भी दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है